Best Road Trips: घूमने किस पसंद नहीं होता है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अधिकतर लोग घूमने के लिए अलग-अलग जगह पर जाना पसंद करते हैं । अगर आप भी घूमने के शौकीन है तो आज हम आपको भारत के 4 जहां ऐसे जगहों के बारे में बतायेगें जहाँ जाने के बाद आपको स्वर्ग की अनुभूति होगी ।
भुज से धौलावीरा
भुज से धौलावीरा जाने वाले 130 किलोमीटर के इस रास्ते में आपको लगेगा कि आप सचमुच स्वर्ग में ही आ गए हैं। क्योंकि इस रोड के दोनों तरफ आपको व्हाइट साल्ट डिजर्ट देखने को मिलेगा जो अपने आप में अलौकिक दिखता है।
मनाली से लेह
मनाली से लेह जाने वाले इस 430 किलोमीटर के सफर को आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। इस सफर में आपको लैंडस्केप के साथ-साथ खूबसूरत वातावरण देखने को मिलेगा जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगता है । अधिकतर लोग इस सफर पर बाइक से जाना पसंद करते हैं, जो उन्हें काफी रोमांचित करता है ।
मुन्नार से एलेप्पे
मुन्नार से एलेप्पे का 162 किलोमीटर का सफर काफी यादगार साबित होने वाला है। सफर में आपको स्वर्ग की छठा देखने को मिलेगी। रोड के दोनों किनारे चाय के हरे-हरे बागान आपका मन मोह लेंगे ।
शिमला से स्पीति
इस 412 किलोमीटर का सफर में आपको ऐसा लगेगा जैसे आप स्वर्ग की गोद में आ गए हो। इस सफर में आपको चारों तरफ खूबसूरत पहाड़, स्नोफॉल, वाटर क्रॉसिंग और बदलते हुए मौसम देखने को मिलेंगे।
बूढ़े होने के पहले अपने दोस्तों के साथ एकबार इन 4 Best Road Trips पे जरूर जाएँ। ये सफर आपको जिंदगी भर याद रहगे। ऐसे ही रोचक जानकारियों के लिए अंगिका टाइम्स के साथ बने रहे।