राहुल फाजिलपुरिया जो कि जेजेपी के उम्मीदवार है , उनके खिलाफ शपथ पत्र के हिसाब से बादशाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसके अंतर्गत सामने आया है कि राहुल फाजिलपुरिया ने अपनी शपथ पत्र में 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक होने का दावा किया है । राहुल फाजिलपुरिया महज 33 साल के हैं। उनके पास इतनी संपत्ति कैसे आई इसकी जांच की जा रही है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कई जमीनों के मालिक है फाजिलपुरिया
राहुल फाजिलपुरिया के पास छत्तीसगढ़ के रायपुर में 13 एकड़ जमीन है और उनके पास उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी तीन एकड़ की एग्रीकल्चर जमीन है। इसके साथ-साथ शपथ पत्र में उन्होंने लिखा है कि राहुल फाजिलपुरिया के नाम सिकंदरपुर घोसी में 80 वर्ग गज का एक प्लॉट है और फाजिलपुर में भी 288 गज का एक प्लॉट उनके नाम है । राहुल फाजिलपुरिया के पास दो बैंक अकाउंट है जिसमें एक में 5000 और एक में 3000 रुपए जमा है ।फाजिलपुरिया की सालाना आय 324000 बताई गई है ।जांच में सामने आया है कि 33 साल के राहुल फाजिलपुरिया सोने के गहनों के बहुत शौकीन हैं । उनके पास से 120 ग्राम सोने के आभूषण भी मिले हैं।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

 

Serving India Live News Updates, Automobile, Viral Topic & Etc. You can share your feedback, on angikatimes1@gmail.com More by Angika Times Desk